सूचनाओं और शिकायतों पर हुई कार्यवाही से भी अपडेट रहे कंट्रोल रूम

कलेक्टर ने किया एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सूचनाओं और शिकायतों पर हुई कार्यवाही से भी अपडेट रहे कंट्रोल रूम


जबलपुर 
कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को दमोह नाका स्थित एकीकृत कोरोना कंट्रोल
रूम का निरीक्षण कर बदलती परिस्थितियों के साथ कंट्रोल रूम को सभी जानकारियों से
अपडेट रखने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जल्दी ही प्लाज्मा
थेरेपी भी प्रारम्भ होने वाली है। इसे देखते हुये कंट्रोल रूम को कोरोना से स्वस्थ हुये पचास
वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का डेटा तैयार करना होगा और उनसे प्लाज्मा डोनेट करने के
लिये सम्पर्क करना होगा।
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह कर उपचार करा रहे कोरोना मरीजों पर भी
कंट्रोल रूम से नजर रखने तथा टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से उनके स्वास्थ के बारे में
लगातार जानकारी लेते रहने की हिदायत दी। श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान कोरोना कंट्रोल
रूम को प्राप्त होने वाली शिकायतों से तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर, क्विक
रिस्पॉस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट, पुलिस अधिकारियों अथवा एसडीएम अवगत कराने के
निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी यदि लोगों से मिली सूचनाओं अथवा
शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होती है तो कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी सम्बन्धित अपर
कलेक्टर को अथवा सीधे उन्हें व्हाट्सअप पर सन्देश भेज कर दी जा सकती है। श्री यादव ने
कहा कि आकस्मिकता की स्थिति में कंट्रोल रूम से लोगों को सीएमएचओ, कोविड हॉस्पिटल
या कोविड सेंटर के प्रभारी अधिकारी अथवा संबधित विभागों के मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध
कराये जा सकते हैं, ताकि उनकी फौरन मदद की जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल का काम प्राप्त शिकायतों को सिर्फ सम्बन्धित
अधिकारियों तक पहुँचाना बस नहीं है बल्कि उन पर हुई कार्यवाही की जानकारी से भी
अपडेट रहना है। श्री यादव ने इस मौके पर कोविड जाँच की रिपोर्ट निगेटिव आने पर सेम्पल
देने वाले व्यक्तियों को सूचना देने की व्यवस्था का जायजा भी लिया। बताया गया कि
कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट आने की सूचना सेम्पल देने वाले व्यक्ति को कोरोना कंट्रोल
रूम से उनके मोबाइल नम्बर पर दी जा रही है। सेम्पल देना वाला व्यक्ति भी इस बारे में
एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0761- 2637500 से सम्पर्क कर जानकारी
प्राप्त कर सकता है।